पुणे के आंबेगांव में खेत के गड्ढे में डूबने से चार बच्चों की मौत

पुणे के आंबेगांव में खेत के गड्ढे में डूबने से चार बच्चों की मौत
WhatsApp Channel Join Now
पुणे के आंबेगांव में खेत के गड्ढे में डूबने से चार बच्चों की मौत


मुंबई, 24 मई (हि.स.)। पुणे जिले के अंबेगांव तहसील में निर्गुडसर गांव के खेत में बने गड्ढे में शुक्रवार को दोपहर में चार बच्चों की डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने चारों बच्चों के शव मंचर ग्रामीण अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।

पुलिस के अनुसार शुक्रवार को निर्गुडसर गांव के स्थित भीमाशंकर सहकारी चीनी फैक्ट्री के दत्तात्रेय वलसे पाटिल कृषि फार्म के खेत के पास गांव के बच्चे खेल रहे थे। इसी दौरान बच्चे खेत में बने गड्ढे में स्नान करने लगे और इनमें से चार बच्चे पानी का अंदाज न आने से डूब गए। गांव वालों ने चारों को पानी से बाहर निकाला, लेकिन चारों को मौके पर ही मौत हो गई थी। इस घटना में मृत बच्चों की पहचान श्रद्धा कालू नवले (उम्र 13), सैली कालू नवले (उम्र 11), दीपक दत्ता (उम्र-07)और राधिका नितिन केदारी (उम्र-14) के रूप में की गई है।

हिन्दुस्थान समाचार/राजबहादुर/सुनीत

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story