पुदुचेरी में फिट इंडिया साइक्लथॉन, केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडवीया ने की सहभागिता
पुदुचेरी, 21 दिसंबर (हि.स.)। भारतीय खेल प्राधिकरण की ओर से रविवार को पुदुचेरी के बीच रोड पर फिट इंडिया साइक्लथॉन का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ केंद्रीय युवा एवं खेल मामलों के मंत्री डॉ. मनसुख मांडवीया, लेफ्टिनेंट गवर्नर कैलाश नाथन, मुख्यमंत्री एन. रंगस्वामी, विधानसभा अध्यक्ष सेल्वम, मंत्री नमशिवायम तथा मुख्य सचिव शरद चौहान ने रंगीन गुब्बारे उड़ाकर किया।
कार्यक्रम में पद्मभूषण से सम्मानित हॉकी खिलाड़ी पी.आर. श्रीजेश और शरद कमल ने भी सहभागिता की। इस अवसर पर साइक्लिंग पर आधारित एक लघु पुस्तिका का लोकार्पण भी किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री डॉ. मनसुख मांडवीया ने कहा कि पिछले वर्ष साप्ताहिक रूप से कम से कम 500 लोगों के साथ प्रायोगिक तौर पर साइक्लिंग की शुरुआत की गई थी, जो आज पूरे देश में एक जन आंदोलन का रूप ले चुकी है।
उन्होंने बताया कि वर्तमान में हर रविवार एक लाख से अधिक लोग साइकिल चलाते हैं। साप्ताहिक साइक्लिंग से न केवल जीवनशैली में सकारात्मक बदलाव आता है, बल्कि यह पर्यावरण प्रदूषण को भी कम करती है। एक किलोमीटर साइकिल चलाने से प्रदूषण उत्सर्जन में उल्लेखनीय कमी आती है। उन्होंने कहा कि इस पहल में हर नागरिक भाग ले सकता है।
मुख्यमंत्री एन. रंगस्वामी ने कहा कि स्वस्थ जीवन के लिए सप्ताह में कम से कम एक दिन साइकिल चलाना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि वाहन विकास का प्रतीक हो सकते हैं, लेकिन शारीरिक स्वास्थ्य सबसे अधिक महत्वपूर्ण है। साइक्लिंग से शरीर और मन दोनों स्वस्थ रहते हैं। यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री द्वारा शुरू किया गया था और अब इसे एक वर्ष पूरा हो चुका है।
उन्होंने कहा कि शारीरिक रूप से मजबूत व्यक्ति कुछ भी कर सकता है और रोग-मुक्त जीवन सबसे बड़ी संपत्ति है। उन्होंने यह भी बताया कि स्कूल के विद्यार्थियों को निःशुल्क साइकिलें दी जाएंगी, क्योंकि बच्चों के लिए साइक्लिंग अत्यंत लाभकारी है। सप्ताह में एक दिन साइकिल चलाना एक अच्छी आदत है, जिसे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रोत्साहित किया है।
इस अवसर पर नवीनीकृत फिट इंडिया मोबाइल एप्लिकेशन का भी उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम के उपरांत केंद्रीय मंत्री डॉ. मनसुख मांडवीया, विधानसभा अध्यक्ष सेल्वम, मंत्री नमशिवायम तथा अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने बीच रोड से सेनची रोड और सुभैया रोड होते हुए साइकिल रैली में भाग लिया।---------
हिन्दुस्थान समाचार / Dr. Vara Prasada Rao PV

