'जैविक उत्पाद को बढ़ावा' विषय पर दिल्ली में आयोजित होगी राष्ट्रीय संगोष्ठी

WhatsApp Channel Join Now
'जैविक उत्पाद को बढ़ावा' विषय पर दिल्ली में आयोजित होगी राष्ट्रीय संगोष्ठी


नई दिल्ली, 06 नवंबर (हि.स.)। केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह बुधवार को नई दिल्ली के आईसीएआर कन्वेंशन सेंटर में राष्ट्रीय सहकारी ऑर्गेनिक्स लिमिटेड (एनसीओएल) की ओर से जैविक उत्पाद को बढ़ावा देने विषय पर आयोजित एक राष्ट्रीय संगोष्ठी को संबोधित करेंगे। यह जानकारी केन्द्रीय सहकारिता मंत्रालय ने सोमवार को दी।

मंत्रालय के अनुसार कार्यक्रम के दौरान शाह एनसीओएल का लोगो, वेबसाइट और ब्रोशर का भी शुभारंभ करेंगे। इस दौरान शाह एनसीओएल सदस्यों को सदस्यता प्रमाण पत्र भी वितरित करेंगे। इस एक-दिवसीय संगोष्ठी के दौरान एनसीओएल के उद्देश्यों, जैविक उत्पादों के महत्व के साथ-साथ छोटे और सीमांत किसानों के उत्थान में सहकारी समितियों की भूमिका पर भी चर्चा की जाएगी।

मंत्रालय का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सहकार से समृद्धि के विजन के अनुरूप, भारत को जैविक उत्पादों में विश्व में अग्रणी बनाने के लिए एनसीओएल की स्थापना एक राष्ट्रीय स्तर की बहु-राज्य सहकारी समिति के रूप में की गई है। सहकारिता मंत्रालय ने देश में सहकारिता आंदोलन को मजबूत करने के लिए पिछले 27 महीनों में 54 महत्वपूर्ण पहल की हैं। ग्रामीण अर्थव्यवस्था, मेक इन इंडिया, आत्मनिर्भर भारत और लोकल से ग्लोबल की दिशा में जैविक उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रीय स्तर की सहकारी समिति की स्थापना एक महत्वपूर्ण क़दम है।

उल्लेखनीय है कि एनसीओएल का लक्ष्य जैविक उत्पादक किसानों और उत्पादक संगठनों को बाजार तक सीधी पहुंच प्रदान करते हुए उपज पर मुनाफा बढ़ाना है। एक मजबूत ब्रांड के तहत राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय बाजार तक पहुंच मिलने से एनसीओएल के सदस्यों को उनकी जैविक उपज के लिए बेहतर रिटर्न मिल सकेगा। संगोष्ठी के दौरान जैविक उत्पादन-समय की आवश्यकता, जैविक उत्पादों के लिए प्रमाणन प्रक्रिया और मानदंड, जैविक प्रमाणन प्रयोगशालाओं का महत्व आदि विषयों पर तकनीकी सत्र भी आयोजित होंगे। संगोष्ठी में एनसीओएल के सदस्यों, भारत सरकार, राज्य, केंद्रशासित प्रदेश के अधिकारियों, बहु-राज्य सहकारी समितियां, वित्तीय संस्थाएं,सहकारी संघ,जिला सहकारी संघ,जैविक प्रमाणन निकाय और परीक्षण प्रयोगशालाएं, जैविक क्षेत्र के विशेषज्ञ और देश भर से अन्य जैविक उत्पादक हितधारक सहित 1000 से अधिक प्रतिभागी भाग लेंगे और बड़ी संख्या में प्रतिभागी ऑनलाइन भी जुड़ेंगे।

एनसीओएल को 25 जनवरी, 2023 को मल्टी-स्टेट कोऑपरेटिव सोसाइटीज एक्ट, 2002 के तहत पंजीकृत किया गया था। देश की तीन प्रमुख सहकारी समितियों- नेशनल कोऑपरेटिव कंज्यूमर्स फेडरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (एनसीसीएफ), गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन लिमिटेड (जीसीएमएमएफ) और नेशनल एग्रीकल्चरल कोऑपरेटिव मार्केटिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ( एनएएफईडी) और भारत सरकार के दो प्रमुख वैधानिक निकाय राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड ( एनडीडीबी) और राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम ( एनसीडीसी) ने संयुक्त रूप से एनसीओएल को प्रमोट किया है।

हिन्दुस्थान समाचार/आशुतोष/दधिबल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story