जामिया हमदर्द में बाल रोगों पर प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न

जामिया हमदर्द में बाल रोगों पर प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न
WhatsApp Channel Join Now
जामिया हमदर्द में बाल रोगों पर प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न


नई दिल्ली, 2 मार्च (हि.स.)। जामिया हमदर्द के स्कूल ऑफ यूनानी मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च के बाल रोग विभाग के तत्वावधान में एक सप्ताह का प्रशिक्षण कार्यक्रम आज संपन्न हुआ। समापन समारोह यूनानी चिकित्सा के सेन्टर आफ एक्सीलेंस हॉल में बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्तियों, प्रतिभागियों, शिक्षकों और छात्र छात्राओं की उपस्थिति में हुआ। यह कार्यक्रम भारत सरकार के आयुष मंत्रालय के वित्तीय सहयोग से आयोजित किया गया जिसमें देश भर से बाल रोग विभाग के शिक्षकों ने भाग लिया। समापन समारोह की अध्यक्षता स्कूल ऑफ यूनानी मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च के डीन प्रोफेसर आसिम अली खान ने की और देश के प्रमुख हृदय रोग विशेषज्ञ पद्मश्री डॉ. मोहसिन वली मुख्य अतिथि थे।

कार्यक्रम की शुरुआत में आयोजन अध्यक्ष डॉ. उज़मा बानो ने छह दिवसीय प्रशिक्षण में हुए संबोधनों की रिपोर्ट प्रस्तुत की और अतिथियों का स्वागत किया। डॉ. मोहसिन वली ने बाल स्वास्थ्य देखभाल में हृदय रोगों और उनके आसान उपचार के संभावित रूपों पर विद्वत्तापूर्ण चर्चा की। उन्होंने इस सफल कार्यक्रम के आयोजन के लिए यूनानी चिकित्सा के शिक्षकों को बधाई दी। आसिम अली खान ने दूर-दराज के कॉलेजों से आए प्रतिनिधियों को धन्यवाद दिया और उन्हें भविष्य की शोध गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। प्रोफेसर सईद अहमद ने उत्कृष्टता केंद्र के प्रदर्शन और यूनानी चिकित्सा को बढ़ावा देने में इसकी भूमिका पर प्रकाश डाला। सम्मानित अतिथि डॉ. मोहम्मद खालिद थे, जो दिल्ली सरकार में सहायक औषधि नियंत्रक के महत्वपूर्ण पद पर कार्यरत हैं।

डॉ. खालिद ने औषधि निर्माण के विभिन्न नियमों के बारे में जानकारी दी तथा बाल रोगों में यूनानी चिकित्सा की उपयोगिता पर भी प्रकाश डाला। कार्यक्रम के अंत में डॉ. मोहसिन वली द्वारा उपस्थित प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र वितरित किए गए। इस अवसर पर यूनानी स्कूल के वरिष्ठ शिक्षक प्रो. जमीर अहमद, प्रो. अनवर हुसैन खान, डॉ. तमन्ना नाज़ली, डॉ. वसी अख्तर एवं प्रोफेसर डॉ. मोहम्मद अकरम विशेष रूप से शामिल थे। कार्यक्रम का समापन डॉ. फरखुंदा जबीन के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।

हिन्दुस्थान समाचार / मोहम्मद शहजाद/प्रभात

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story