प्रो. उमा कांजीलाल बनीं इग्नू की कार्यवाहक कुलपति
नई दिल्ली, 26 जुलाई (हि.स.)। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने प्रो. नागेश्वर राव के कार्यकाल पूरा होने के बाद प्रो. उमा कांजीलाल को कार्यवाहक कुलपति नियुक्त किया है। वह विश्वविद्यालय में प्रो-वाइस चांसलर के रूप में कार्यरत हैं।
प्रो. कांजीलाल ने 1984 में आईआईटी कानपुर में अनुसंधान सहायक के रूप में अपना कैरियर शुरू किया। उसके बाद उन्होंने आईजीएनसीए में कैटलॉगर और प्रोफेशनल असिस्टेंट सहित विभिन्न पदों पर कार्य किया है और इग्नू में लेक्चरर से प्रोफेसर तक शैक्षणिक रैंक हासिल की है, जिस पद पर वह 2003 से कार्यरत हैं।
प्रो. कांजीलाल के अंतरराष्ट्रीय कार्यों में सीईएमसीए और यूएनआरडब्ल्यूए के लिए परामर्श भूमिकाएं और कॉमनवेल्थ ऑफ लर्निंग के लिए मॉड्यूल विकास शामिल हैं। वह इलिनोइस विश्वविद्यालय में फुलब्राइट स्कॉलर रही हैं और उन्हें ई-ज्ञानकोश के लिए मंथन पुरस्कार और डेलनेट के सर्वश्रेष्ठ पुस्तकालय पुरस्कार सहित कई पुरस्कार मिले हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार / पवन कुमार श्रीवास्तव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।