बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हमले अस्वीकार्य, उम्मीद है कि हालात जल्द होंगे सामान्य : प्रियंका गांधी

WhatsApp Channel Join Now
बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हमले अस्वीकार्य, उम्मीद है कि हालात जल्द होंगे सामान्य : प्रियंका गांधी


नई दिल्ली, 12 अगस्त (हि.स.)। बांग्लादेश में सत्ता परिवर्तन और उसके बाद अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमलों पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने सोमवार को अपनी प्रतिक्रिया दी है। प्रियंका ने हमलों को अस्वीकार्य बताया है और उम्मीद जताई है कि वहां हालात जल्द समान्य होंगे।

कांग्रेस के किसी बड़े नेता का बांग्लादेश अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमलों पर यह पहला बयान है। प्रियंका ने एक्स पर कहा कि पड़ोसी देश बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर लगातार हमलों की खबरें विचलित करने वाली हैं। किसी भी सभ्य समाज में धर्म, जाति, भाषा या पहचान के आधार पर भेदभाव, हिंसा और हमले अस्वीकार्य हैं। हमें उम्मीद है कि बांग्लादेश में जल्द हालात सामान्य होंगे और वहां की नवनिर्वाचित सरकार हिंदू, ईसाई और बौद्ध धर्म को मानने वाले लोगों के लिए सुरक्षा व सम्मान सुनिश्चित करेगी।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / अनूप शर्मा / रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story