दिल्ली बच्चों के लिए असुरक्षित जगह : प्रियांक कानूनगो

WhatsApp Channel Join Now
दिल्ली बच्चों के लिए असुरक्षित जगह : प्रियांक कानूनगो


नई दिल्ली, 03 अगस्त (हि.स.)। राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) के अध्यक्ष प्रियांक कानूनगो ने दिल्ली को बच्चों के लिए असुरक्षित बताया। दिल्ली में एक खुले नाले में बच्चे के गिरने की घटना पर शनिवार को मीडिया से बातचीत में प्रियांक कानूनगो ने कहा कि मानसून का मौसम शुरू होने के बाद से राजधानी बच्चों के लिए असुरक्षित जगह बन गई है। प्रशासन की लापरवाही इस कदर है कि खुले नाले को गत्ते से ढक कर हादसाें के लिए दावत दिया जा रहा है। बारिश ने दिल्ली सरकार के दावाें की पोल खोल दी है।

उन्होंने कहा कि दिल्ली में बीते दिन हुई बारिश में एक मां और बेटा घर लौटते समय नाले में गिर गए और उनकी मौत हो गई। साफ है इस तरह की घटनाएं बढ़ रही हैं। दिल्ली बच्चों के लिए असुरक्षित जगह बनती जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी / रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story