प्रधानमंत्री ने गोवा के स्थापना दिवस पर राज्यवासियों को दी बधाई
नई दिल्ली, 30 मई (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को गोवा के 37वें स्थापना दिवस पर राज्यवासियों को बधाई देते हुए कहा कि भारत को गोवा की जीवंत संस्कृति, समृद्ध विरासत और मनमोहक सुंदरता पर गर्व है।
प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा, “गोवा राज्य स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। भारत को गोवा की जीवंत संस्कृति, समृद्ध विरासत और मनमोहक सुंदरता पर गर्व है। आधुनिकता को अपनाते हुए अपनी प्राकृतिक सुंदरता को संरक्षित करने की राज्य की प्रतिबद्धता सतत विकास के लिए एक उल्लेखनीय उदाहरण प्रस्तुत करती है। हम गोवा के विकास और समृद्धि का समर्थन और संवर्धन करना जारी रखेंगे। राज्य हर क्षेत्र में नई ऊंचाइयों को प्राप्त करे।”
उल्लेखनीय है कि 1987 में आज के ही दिन गोवा भारतीय संघ का 25वां राज्य बना था।
हिन्दुस्थान समाचार/ सुशील/दधिबल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।