प्रधानमंत्री 3 और 4 फरवरी को ओडिशा और असम का करेंगे दौरा
नई दिल्ली, 2 फ़रवरी (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 3 और 4 फरवरी को ओडिशा और असम का दौरा करेंगे।
प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से शुक्रवार को दी गई जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री 3 फरवरी को दिन में दो बजे के करीब ओडिशा के संबलपुर में एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान 68 हजार करोड़ रुपये से अधिक की कई बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री असम की यात्रा करेंगे।
प्रधानमंत्री 4 फरवरी को सुबह गुवाहाटी में एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान 11 हजार करोड़ रुपये से अधिक के विभिन्न विकास कार्यों का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। ऊर्जा क्षेत्र को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कई परियोजनाओं का उद्घाटन, राष्ट्र को समर्पण और शिलान्यास ओडिशा के संबलपुर में सार्वजनिक कार्यक्रम में किया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार/ बिरंचि सिंह/अनूप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।