प्रधानमंत्री ने भगवान श्रीराम का उड़िया भक्ति भजन साझा किया
नई दिल्ली, 18 जनवरी (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नमिता अग्रवाल द्वारा गाया भगवान श्रीराम का उड़िया भक्ति भजन अयोध्या नगरी नाचे रमनकु पाई साझा किया है, जिसका संगीत सरोज रथ ने दिया है। प्रधानमंत्री सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट साझा करते हुए कहा है कि भारत के हर हिस्से में प्रभु श्रीराम के प्रति भक्ति है। हर भाषा में आपको उनके लिए समर्पित कई भजन मिलेंगे। यहां उड़िया में ऐसा ही एक प्रयास है।
हिन्दुस्थान समाचार/ बिरंचि सिंह/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।