प्रधानमंत्री ने अहमदाबाद अंतरराष्ट्रीय पुष्प प्रदर्शनी की झलकियां साझा कीं

WhatsApp Channel Join Now
प्रधानमंत्री ने अहमदाबाद अंतरराष्ट्रीय पुष्प प्रदर्शनी की झलकियां साझा कीं


नई दिल्ली, 4 जनवरी (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को अहमदाबाद अंतरराष्ट्रीय पुष्प प्रदर्शनी की झलकियां साझा कीं। मोदी ने कहा कि इस शो से उनका गहरा लगाव है, क्योंकि मुख्यमंत्री के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान इसे बढ़ते देखा है। इस तरह के शो प्रकृति की सुंदरता का जश्न मनाते हैं और स्थिरता के बारे में जागरुकता को प्रेरित करते हैं।

प्रधानमंत्री ने एक्स पोस्ट में कहा, “अहमदाबाद अंतरराष्ट्रीय पुष्प प्रदर्शनी की कुछ झलकियां यहां दी गई हैं। इस शो से मेरा गहरा लगाव है, क्योंकि मैंने मुख्यमंत्री के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान इसे बढ़ते देखा है। इस तरह के शो प्रकृति की सुंदरता का जश्न मनाते हैं और स्थिरता के बारे में जागरुकता को प्रेरित करते हैं। वे स्थानीय किसानों, बागवानों और उत्साही लोगों को अपनी रचनात्मकता दिखाने के लिए एक मंच प्रदान करते हैं।”

एक अन्य पोस्ट में तस्वीरें साझा करते हुए उन्होंने लिखा, “अहमदाबाद अंतरराष्ट्रीय पुष्प प्रदर्शनी की कुछ और झलकियां...।”

उल्लेखनीय है कि गुजरात के साबरमती रिवरफ्रंट पर 'अहमदाबाद इंटरनेशनल फ्लावर शो 2025' चल रहा है। यह पुष्प प्रदर्शनी आगामी 22 जनवरी तक आगंतुकों के लिए खुली रहेगी।

------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार

Share this story