प्रधानमंत्री ने भगवान बुद्ध के आदर्शों की सराहना की
नई दिल्ली, 5 मार्च (हि.स.)। थाईलैंड के बैंकॉक में लाखों भक्तों ने 23 फरवरी से 3 मार्च, 2024 तक भगवान बुद्ध और उनके शिष्यों अरहंत सारिपुत्त और अरहंत महा मोग्गलाना के पवित्र अवशेषों की पूजा-अर्चना की। उन्होंने भक्तों से चियांग माई, उबोन रतचथानी और क्राबी में श्रद्धा सुमन अर्पित करने का आग्रह किया, जहां आने वाले दिनों में अवशेष प्रतिष्ठापित किए जाएंगे। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज भगवान बुद्ध के आदर्शों की सराहना की।
प्रधानमंत्री ने एक्स पर कहा, भगवान बुद्ध के आदर्श भारत और थाईलैंड के बीच एक आध्यात्मिक पुल के रूप में काम करते हैं, जो घनिष्ठ संबंधों को प्रोत्साहन देते हैं। मुझे प्रसन्नता है कि भक्तों को आध्यात्मिक रूप से समृद्ध अनुभव हुआ है। मैं भक्तों से चियांग माई, उबोन रतचथानी और क्राबी में श्रद्धा सुमन अर्पित करने का आग्रह करता हूं, जहां आने वाले दिनों में अवशेष प्रतिष्ठापित किए जाएंगे।”
हिन्दुस्थान समाचार/ बिरंचि सिंह/दधिबल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।