प्रधानमंत्री ने नादप्रभु केम्पेगौड़ा को अर्पित की श्रद्धांजलि
नई दिल्ली, 27 जून (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बेंगलुरु के संस्थापक नादप्रभु केम्पेगौड़ा को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की है। मोदी ने कहा कि नादप्रभु केम्पेगौड़ा आर्थिक खुशहाली, कृषि, सिंचाई और अन्य क्षेत्रों को बढ़ावा देने में अग्रणी थे।
प्रधानमंत्री ने एक्स पर 'स्टैच्यू ऑफ प्रॉस्पेरिटी' की तस्वीरें साझा करते हुए पोस्ट किया, “श्री नादप्रभु केम्पेगौड़ा को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि। वे एक दूरदर्शी व्यक्ति थे जो अपनी दूरदर्शिता और प्रशासनिक कौशल के लिए जाने जाते थे। वे आर्थिक खुशहाली, कृषि, सिंचाई और अन्य क्षेत्रों को बढ़ावा देने में अग्रणी थे। बेंगलुरु, जिस शहर को उन्होंने विकसित किया, वह अपनी गतिशीलता, जीवंतता और नवाचार के लिए विश्व स्तर पर प्रशंसित है। हमारी सरकार समाज के लिए उनके दृष्टिकोण को पूरा करने और उनके द्वारा संजोए गए मूल्यों को बनाए रखने के लिए काम करती रहेगी।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 11 नवंबर 2022 को बेंगलुरु में श्री नादप्रभु केम्पेगौड़ा की 108 फीट ऊंची कांस्य प्रतिमा का अनावरण किया था।
हिन्दुस्थान समाचार/ सुशील/रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।