प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 17 दिसम्बर को आयेंगे वाराणसी, भाजपा काशी क्षेत्र ने शुरू की तैयारी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 17 दिसम्बर को आयेंगे वाराणसी, भाजपा काशी क्षेत्र ने शुरू की तैयारी
WhatsApp Channel Join Now
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 17 दिसम्बर को आयेंगे वाराणसी, भाजपा काशी क्षेत्र ने शुरू की तैयारी


-दो दिवसीय प्रवास में पीएम विकसित भारत संकल्प यात्रा पर आधारित प्रदर्शनी का करेंगे अवलोकन,तमिल संगमम के कार्यक्रम में शामिल होंगे

वाराणसी, 07 दिसंबर(हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 17 दिसम्बर को आयेंगे, हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। दो दिवसीय प्रस्तावित दौरे में प्रधानमंत्री विभिन्न कार्यक्रमों में भागीदारी के साथ विकास कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण भी करेंगे। अपने संसदीय क्षेत्र में 43वीं बार आ रहे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भव्य स्वागत के लिए भाजपा काशी क्षेत्र ने तैयारी शुरू कर दी है।

गुरुवार को भाजपा काशी क्षेत्र अध्यक्ष दिलीप पटेल ने बताया कि पार्टी की तीन राज्यों राजस्थान, मध्य प्रदेश एवं छतीसगढ़ में ऐतिहासिक विजय के पश्चात प्रधानमंत्री का काशी आगमन संभावित है। इसको लेकर कार्यकर्ता काफी उत्साहित हैं। और उनका जोरदार स्वागत करने के लिए उत्सुक हैं।

उन्होंने बताया कि काशीवासी एवं कार्यकर्ता विजय के उपहार स्वरूप जनसभा को ऐतिहासिक स्वरूप प्रदान कर पीएम का जोरदार स्वागत करेंगे। प्रधानमंत्री पहले दिन कैंटोमेंट स्थित छोटा कटिंग मेमोरियल स्कूल मैदान में लगी विकसित भारत संकल्प यात्रा पर आधारित प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे। फिर नमो घाट पर मां गंगा को नमन करने पहुचेंगे। वहीं, तमिल संगमम कार्यक्रम में शामिल होंगे।

काशी नगरी में रात्रि विश्राम के बाद दूसरे दिन सुबह उमरहां में स्वर्वेद मंदिर जाएंगे। जहां से सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र में प्रस्तावित जनसभा को संबोधित करेंगे। इस मौके पर विकास कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण भी पीएम के द्वारा किया जाएगा।

इसके पूर्व पीएम मोदी ग्रामीण क्षेत्र की विकसित भारत संकल्प यात्रा पर आधारित प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे एवं कुछ प्रमुख लोगो से संवाद करेंगे। उधर,प्रधानमंत्री की जनसभा के लिए जिलाधिकारी एस. राजलिंगम और अपर पुलिस आयुक्त (कानून-व्यवस्था) एस. चनप्पा ने सेवापुरी ब्लॉक के भोरकला गांव में जमीन देखी। भाजपा पदाधिकारियों से वार्ता के बाद जिलाधिकारी के निर्देश पर पीडब्ल्यूडी और राजस्व कर्मियों ने जमीन का नापजोख किया।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story