प्रधानमंत्री रविवार को सूरत आएंगे, 2 कार्यक्रमों में होंगे शामिल

प्रधानमंत्री रविवार को सूरत आएंगे, 2 कार्यक्रमों में होंगे शामिल
WhatsApp Channel Join Now
प्रधानमंत्री रविवार को सूरत आएंगे, 2 कार्यक्रमों में होंगे शामिल


प्रधानमंत्री रविवार को सूरत आएंगे, 2 कार्यक्रमों में होंगे शामिल


सूरत, 15 दिसंबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 17 दिसंबर को सूरत आएंगे। प्रधानमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन ने चाक-चौबंद तैयारी करते हुए निषेधाज्ञा जारी की है। पुलिस आयुक्त अजय कुमार तोमर ने सूरत के डायमंड बुर्स क्षेत्र के 2 किलोमीटर क्षेत्र में ड्रोन उड़ाने पर मनाही की है।

प्रधानमंत्री रविवार को नवनिर्मित सूरत हीरा बुर्स का उद्घाटन करेंगे। साथ ही सूरत हवाईअड्डा के नए विस्तृतीकरण योजना की भी शुरुआत कराएंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल, उत्तर प्रदेश की गवर्नर आनंदीबेन पटेल, केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारामण, स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया, नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, केन्द्रीय कपड़ा राज्य मंत्री दर्शना जरदोश, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल समेत अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहेंगे।

सूरत डायमंड बुर्स के मीडिया समन्वयक दिनेश नावडिया ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सूरत डायमंड बुर्स का उद्घाटन करेंगे। इसे लेकर सूरत के तमाम हीरा कारोबारियों में उत्साह का माहौल है।

सूरत की डायमंड इंडस्ट्रीज को एक जगह करते हुए यहां इससे जुड़े तमाम आयामों को हीरा बुर्स में व्यवस्थित किया गया है। करीब 66 लाख वर्ग फीट जगह है, जिसके तहत 15 मंजिल के 9 टावर हैं। इस स्थान पर 4500 डायमंड ट्रेडिंग ऑफिस है।

सहकारिता के तहत करीब 3400 करोड़ रुपये के खर्च से सूरत के खजोद में डायमंड बुर्स विश्व का सबसे बड़ा हीरा बाजार साबित होगा। उद्घाटन अवसर पर देश-विदेश के प्रख्यात हीरा उद्यमी भी इस अवसर के साक्षी होंगे। हिन्दुस्थान समाचार/बिनोद/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story