मप्र विस चुनाव: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को झाबुआ आएंगे

मप्र विस चुनाव: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को झाबुआ आएंगे
WhatsApp Channel Join Now
मप्र विस चुनाव: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को झाबुआ आएंगे


झाबुआ, 13 नवंबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार 14 नवंबर को झाबुआ आएंगे। वे विधानसभा चुनाव के मद्देनजर झाबुआ विधानसभा क्षेत्र के पार्टी प्रत्याशी भानू भूरिया के समर्थन में सभा को संबोधित करेंगे। जिला कलेक्टर तन्वी हुड्डा ने प्रधानमंत्री के झाबुआ दौरे की पुष्टि की है।

भाजपा संभागीय संगठन प्रभारी राघवेन्द्र गौतम ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार 14 नवम्बर को दोपहर 1 बजकर 30 मिनट पर झाबुआ आएंगे। इसे लेकर व्यापक रूप से तैयारियां की गई हैं। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी योगेन्द्र नाहर ने बताया कि सभा में आने वाले पचास हजार से भी अधिक लोगों के बैठने के लिए सभास्थल गोपालपुरा हवाई पट्टी के समीप एक लाख बासठ हजार फीट में सभास्थल बनाया गया है। सभा में क्षेत्रीय सांसद गुमानसिंह डामोर, झाबुआ जिले की तीनों विधानसभाओं के अलावा जोबट, अलिराजपुर, राजगढ़, सरदारपुर एवं अन्य पड़ोसी विधानसभाओं के भाजपा प्रत्याशी व पार्टी पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/ डॉ. उमेशचन्द्र/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story