प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 16 को आयेंगे बिहार, गया में मांझी के समर्थन में करेंगे जनसभा को संबोधित

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 16 को आयेंगे बिहार, गया में मांझी के समर्थन में करेंगे जनसभा को संबोधित
WhatsApp Channel Join Now
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 16 को आयेंगे बिहार, गया में मांझी के समर्थन में करेंगे जनसभा को संबोधित


पटना, 8 अप्रैल (हि.स.)। लोकसभा चुनाव में 400 के पार सीट हासिल करने के लिए एनडीए और भाजपा ने अपनी पूरी ताकत लगा दी है। बिहार में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ताबड़तोड़ जनसभाएं हो रही है। जमुई और नवादा में चुनावी जनसभा करने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अब गया आने वाले हैं। पंद्रह दिनों के अंदर पीएम मोदी का यह तीसरा चुनावी दौरा होगा।

पीएम मोदी आगामी 16 अप्रैल को गया पहुंचेंगे, जहां एनडीए के साझा उम्मीदवार जीतन राम मांझी के पक्ष में चुनावी सभा कर लोगों से एनडीए के पक्ष में वोट करने की अपील करेंगे। खुद जीतन राम मांझी ने इस बात का एलान किया है। गया से एनडीए के उम्मीदवार पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कुशवाहा समाज की हुई बैठक में खुले मंच से कहा कि आगामी 16 अप्रैल को प्रधानमंत्री गया आएंगे।

मांझी ने कहा कि रविवार को नवादा जाने के दौरान प्रधानमंत्री से गया एयरपोर्ट पर मुलाकात हुई थी, तब उन्होंने कहा था कि हम गया भी आ रहे हैं। यह बात सुनकर बहुत खुशी हुई। हमने भी उन्हें कहा कि आइए, आपका स्वागत है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बीते चार अप्रैल को जमुई से बिहार में चुनावी अभियान का आगाज करने के बाद पीएम मोदी ने बीते 7 अप्रैल को नवादा में जनसभा को संबोधित करते हुए विरोधियों पर जोरदार हमला बोला। इसके बाद अब 15 दिनों के भीतर पीएम मोदी की तीसरी जनसभा बिहार के गया में होने जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/ चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story