प्रधानमंत्री ने केरल के गुरुवायूर मंदिर में की पूजा-अर्चना
नई दिल्ली, 17 जनवरी (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार से आंध्र प्रदेश और केरल के दो दिवसीय दौरे पर हैं। प्रधानमंत्री ने बुधवार सुबह केरल के गुरुवायूर मंदिर में पूजा-अर्चना की। उन्होंने मंदिर में करीब आधा घंटे बिताए।
प्रधानमंत्री ने एक्स पोस्ट में कहा कि पवित्र गुरुवायूर मंदिर में प्रार्थना की। इस मंदिर की दिव्य ऊर्जा अपार है। मैंने प्रार्थना की कि हर भारतीय खुश और समृद्ध रहे। प्रधानमंत्री ने अपनी चार फोटो भी साझा की हैं।
प्रधानमंत्री सुबह 7.30 बजे कोच्चि से हेलीकॉप्टर द्वारा गुरुवायूर के श्रीकृष्ण कॉलेज मैदान पहुंचे। यहां पर उनके स्वागत के लिए सैकड़ों लोग मैदान में उमड़ पड़े। त्रिशूर जिला प्रशासन और भाजपा नेताओं ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया।
हिन्दुस्थान समाचार/ बिरंचि सिंह/पवन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।