न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री लक्सन ने प्रधानमंत्री मोदी से की बातचीत

WhatsApp Channel Join Now
न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री लक्सन ने प्रधानमंत्री मोदी से की बातचीत


नई दिल्ली, 20 जुलाई (हि.स.)। न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन ने शनिवार को टेलीफोन कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से बातचीत की।

प्रधानमंत्री लक्सन ने भारत में आम चुनावों के बाद प्रधानमंत्री मोदी को उनके पुनः निर्वाचित होने पर हार्दिक बधाई दी।

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने एक बयान जारी कर कहा कि इस बात पर गौर करते हुए कि भारत-न्यूजीलैंड के रिश्ते साझा लोकतांत्रिक मूल्यों और लोगों के बीच घनिष्ठ संबंधों पर आधारित हैं, दोनों नेताओं ने आने वाले वर्षों में द्विपक्षीय सहयोग को नई ऊंचाइयों पर ले जाने की अपनी दृढ़ प्रतिबद्धता दोहराई।

दोनों पक्षों के बीच हाल ही में हुए उच्च-स्तरीय संपर्कों से उत्पन्न गति को उजागर करते हुए, उन्होंने व्यापार और आर्थिक सहयोग, पशुपालन, फार्मास्यूटिकल्स, शिक्षा, अंतरिक्ष सहित अन्य क्षेत्रों में पारस्परिक रूप से लाभकारी द्विपक्षीय सहयोग को आगे बढ़ाने पर सहमति व्यक्त की।

प्रधानमंत्री मोदी ने न्यूजीलैंड में भारतीय प्रवासियों के हितों की देखभाल के लिए प्रधानमंत्री लक्सन को धन्यवाद दिया। प्रधानमंत्री लक्सन ने उनकी सुरक्षा और कल्याण के लिए निरंतर प्रयास करने का आश्वासन दिया।

पीएमओ के अनुसार, दोनों नेताओं ने संपर्क में बने रहने पर सहमति व्यक्त की।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार / रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story