प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पहुंचे पटना, सुशील मोदी के परिजन से मुलाकात कर दी श्रद्धांजलि

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पहुंचे पटना, सुशील मोदी के परिजन से मुलाकात कर दी श्रद्धांजलि
WhatsApp Channel Join Now
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पहुंचे पटना, सुशील मोदी के परिजन से मुलाकात कर दी श्रद्धांजलि


पटना, 20 मई (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार शाम पटना पहुंचे। पटना एयरपोर्ट पर भाजपा नेताओं ने पीएम मोदी का स्वागत किया। प्रधानमंत्री मोदी पटना एयरपोर्ट से सीधे राजेन्द्र नगर पहुंचे, जहां उन्होंने दिवंगत भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी के परिजन से मुलाकात की। यहां सुशील मोदी को श्रद्धांजलि देने के बाद पीएम भाजपा कार्यालय के लिए निकल गये।

प्रधानमंत्री के तय कार्यक्रम के अनुसार वह भाजपा कार्यालय में चुनाव प्रबंधन समिति के सदस्यों के साथ बैठक करेंगे। मोदी के भाजपा कार्यालय पहुंचते ही नेताओं और कार्यकताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। मौके पर प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी समेत भाजपा के तमाम बड़े नेता और चुनाव प्रबंधन समिति के सदस्य मौजूद रहे।

पहली बार भाजपा कार्यालय में है पीएम की बैठक

पीएम नरेन्द्र मोदी पहली बिहार भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। प्रबंधन समिति की बैठक में पीएम मोदी पांच चरण के संपन्न हो चुके चुनाव का फीडबैक ले सकते हैं और अगले दो चरण के चुनाव को लेकर पार्टी पदाधिकारियों को जरूरी चुनावी टिप्स देंगे। इस दौरान 21 मई को भी पीएम का कार्यक्रम रखा गया है।

कल सीवान और मोतिहारी में करेंगे जनसभा

प्रदेश कार्यालय में बैठक करने के बाद प्रधानमंत्री राजभवन जाएंगे। राजभवन में रात्रि विश्राम करने के बाद मंगलवार को वह सीवान में एनडीए से जदयू उम्मीदवार विजय लक्ष्मी कुशवाहा के पक्ष में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री पूर्वी चंपारण में राधामोहन सिंह के लिए चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/चंदा/आकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story