प्रधानमंत्री मोदी ने गिफ्ट सिटी में ग्लोबल फिनटेक लीडरशिप फोरम में लिया हिस्सा
- 26 वैश्विक कंपनियों के चेयरमैन-सीईओ ने भारत को फिनटेक कंट्री बनाने पर अपने विचार प्रस्तुत किए
- राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय व्यवसायियों ने गिफ्ट सिटी में निवेश करने की जताई इच्छा
गांधीनगर, 11 जनवरी (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 10 जनवरी को वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट 2024 के हिस्से के रूप में गिफ्ट सिटी में आयोजित ग्लोबल फिनटेक लीडरशिप फोरम में हिस्सा लिया। इस फोरम में रिलायंस कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी, माइक्रोन कंपनी के सीईओ संजय मेहरोत्रा, आर्सेलर मित्तल के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन लक्ष्मी मित्तल सहित दुनिया की 26 प्रमुख फिनटेक कंपनियों के चेयरमैन और सीईओ ने भाग लिया।
गिफ्ट सिटी को एक अंतरराष्ट्रीय स्तर का शहर बनाने और भारत को एक शीर्ष श्रेणी के फिनटेक कंट्री के रूप में विकसित करने के लिए फिनटेक कंपनी के अग्रणियों ने अपने वक्तव्यों के माध्यम से प्रधानमंत्री मोदी को कई सुझाव भी दिए। पीएम मोदी ने इस फोरम में हिस्सा लेने के लिए दो घंटे का समय तय किया था लेकिन उन्होंने करीब तीन घंटे तक सभी उद्योगपतियों से विचार-विमर्श किया। इस फोरम में भाग लेने आये कुछ व्यवसायियों ने पहली बार गिफ्ट सिटी का दौरा किया और इसके इन्फ्रास्ट्रक्चर और प्लानिंग से वे काफी प्रभावित हुए। कई वैश्विक व्यवसायियों ने गिफ्ट सिटी में अपनी कंपनी के ऑपरेशन्स शुरू करने की इच्छा व्यक्त की। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सभी व्यवसायियों की अनुशंसाओं का सारांश दिया और भारत को फिनटेक कंट्री के रूप में विकसित करने के प्रधानमंत्री के विजन को साकार करने के लिए प्रतिबद्धता व्यक्त की।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि वित्त और प्रौद्योगिकी क्षेत्र के शीर्ष व्यवसायियों हेतु डिजिटल अर्थव्यवस्था से संबंधित नवीन समाधानों पर चर्चा करने के लिए यह कार्यक्रम एक बड़ा मंच है। यह देखना वाकई रोमांचक है कि फिनटेक हमारी दुनिया को कैसे आकार दे रहा है। उन्होंने भारत को वित्तीय क्षेत्र में विश्व स्तर पर अग्रणी देश बनाने के विजन को ध्यान में रखते हुए व्यापारियों को गिफ्ट सिटी में निवेश करने के लिए आमंत्रित किया। मुख्यमंत्री के मुख्य सलाहकार और गिफ्ट सिटी के अध्यक्ष हसमुख अढिया ने गिफ्ट सिटी के विकास हेतु लगातार मार्गदर्शन देने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को धन्यवाद दिया। साथ ही उन्होंने व्यापारियों को ग्लोबल फिनटेक लीडरशिप फोरम के आयोजन के उद्देश्य से भी अवगत कराया। इस फिनटेक लीडरशिप फोरम का संचालन प्रमुख व्यवसायी उदय कोटक ने किया।
हिन्दुस्थान समाचार/ बिनोद/प्रभात
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।