प्रधानमंत्री की भेजी चादर ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की मजार पर पेश

प्रधानमंत्री की भेजी चादर ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की मजार पर पेश
WhatsApp Channel Join Now
प्रधानमंत्री की भेजी चादर ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की मजार पर पेश


अजमेर, 13 जनवरी (हि.स)। सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती का 812वां उर्स विधिवत रूप से शुरू हो गया। शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से भेजी चादर पेश की गई। वहीं जिला प्रशासन और बॉलीवुड की तरफ से भी चादर पेश कर अकीदत की दुआ की गई। इसी के साथ ही जन्नती दरवाजा जायरीन के लिए खुला, उर्स की महफिल हुई और धार्मिक रस्में भी शुरू हो गई हैं। जायरीन के दरगाह पहुंचने का सिलसिला तेज हो रहा है। उर्स को लेकर सरकार ने अतिरिक्त रेल सेवाओं का संचालन किया है। पाकिस्तान के जायरीन जत्था का 15 जनवरी को अजमेर पहुंचने का कार्यक्रम है।

दरगाह ख्वाजा गरीब नवाज अजमेर के खादिम सैयद कुतुबुद्दीन सखी ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी की ओर से भेजी गई पीले रंग की मखमली चादर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दिकी दोपहर 10 बजे लेकर अजमेर सर्किट हाउस पहुंचे। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के सैंकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ पैदल दरगाह पहुंच कर चादर पोशी की गई। इस दौरान बड़ी संख्या में जायरीन उपस्थित थे। पुलिस व जिला प्रशासन की ओर से पूरी निगरानी व सावधानी बरती जा रही थी।

प्रधानमंत्री ने 812वें उर्स मुबारक के अवसर पर अपने शुभकामना संदेश में कहा कि पीरों व फकीरों ने अपने जीवन, आदर्शों व विचारों से जन-जन को सही मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया। लोगों में अमन, शांति, सद्भावना व भाईचारे का संदेश देते हुए उन्होंने हमारी सांस्कृतिक एकता को सशक्त और समृद्ध किया है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि अमृतकाल में अपनी गौरवशाली विरासत पर गर्व के साथ हम एक भव्य व विकसित भारत के निर्माण की ओर अग्रसर हैं। इस कर्तव्य काल में देशवासियों की एकता, एकजुटता व सामर्थ्य से राष्ट्र उन्नति की नई उंचाइयों को छुएगा। उर्स के अवसर पर चादर भेजते हुए उन्होंने ख्वाजा गरीब नवाज को श्रद्धासुमन अर्पित किए और उनसे देशवासियों की प्रसन्नता व समृद्धि की कामना की।

सैयद कुतुबुद्दीन सखी ने बताया कि बॉलीवुड कलाकारों की सलामती के लिए जुलूस के साथ धूमधाम से चादर पेश की गई। जिसमें बॉलीवुड के कलाकार भी शामिल हुए। ख्वाजा गरीब नवाज की मजार पर चादर पेश कर बॉलीवुड के लिए खुशहाली की दुआ की गई। चादर पेश करने के दौरान सूफियाना कलाम पेश किए गए। बॉलीवुड की चादर में अभिनेत्री विद्या धवन, रमा भाटिया और अभिनेता पंकज बैरी शामिल हुए। दरगाह के निजाम गेट से कव्वालियों के साथ चादर पेश की गई। इसी प्रकार जिला प्रशासन की ओर से ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की मजार पर मखमली चादर व अकीदत के फूल पेश कर उर्स की कामयाबी की दुआ की गई। चादर पेश करने वालों में संभागीय आयुक्त, पुलिस महानिरीक्षक डॉ लता मनोज, डॉ भारती दीक्षित जिला कलक्टर, पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट, एडीएम सिटी जगदीश प्रसाद गौड आदि अधिकारी मौजूद रहे। खादिम ने सभी की दस्तारबंदी की।

शहर काजी तौसिफ अहमद सिद्दिकी ने उर्स शुरू होने के साथ ही ख्वाजा साहब के मजार शरीफ पर धार्मिक रस्म भी शुरू हो गई। उर्स मेला-2024 के लिए पाकिस्तान से आने वाले जायरीन का जत्था विशेष ट्रेन से अमृतसर से रवाना होकर 15 जनवरी को अजमेर पहुंचेगा। अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट जगदीश प्रसाद गौड़ ने बताया कि यह जत्था 20 जनवरी को अजमेर से रवाना होगा। यहां उन्हें पूरे सुरक्षा बंदोबस्त के साथ पुरानी मंडी स्थित सेंट्रल गर्ल्स स्कूल भवन में ठहराया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/संतोष/संदीप/पवन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story