वाराणसी से नरेन्द्र मोदी 79,495 मतों से आगे

वाराणसी से नरेन्द्र मोदी 79,495 मतों से आगे
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी से नरेन्द्र मोदी 79,495 मतों से आगे


वाराणसी से नरेन्द्र मोदी 79,495 मतों से आगे


वाराणसी, 04 जून (हि.स.)। भाजपा उम्मीदवार एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वाराणसी लोकसभा सीट से मतगणना के 13वें राउंड में अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी इंडी गठबंधन के अजय राय से 79,495 मतों से आगे चल रहे हैं। नरेन्द्र मोदी को अभी तक 2,97,222 और अजय राय को 2,17,727 मत मिले हैं।

प्रधानमंत्री मोदी के लगातार बढ़त को देख उत्साहित भाजपा कार्यकर्ता यहां सड़कों पर जश्न मना रहे हैं। भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने नई सड़क गीता मंदिर के समीप आतिशबाजी कर एक दूसरे को मिठाई खिला कर जश्न मनाया। माना जा रहा है कि तीन बजे तक नरेन्द्र मोदी सहित सातों प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला हो जाएगा। पहड़िया स्थित मतगणना स्थल पर पोस्टल बैलेट की गिनती के बाद ईवीएम के वोटों की गिनती शुरू हुई। मतगणना लगभग 30 राउंड तक चलेगी। राजनीतिक विश्लेषक से लेकर आम आदमी तक वाराणसी से मोदी की जीत तय मान रहे हैं। उनका कहना है कि जीत का अंतर कितना होगा ये देखने वाली बात होगी। हालांकि शुरुआती दौर में अजय राय ने भाजपा प्रत्याशी से बढ़त भी बना ली थी।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/पवन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story