प्रधानमंत्री मोदी 3 व 4 मई को करेंगे झारखंड का दौरा, सुरक्षा के चाक चौबंद प्रबंध
रांची, 2 मई (हि.स.)। लोकसभा चुनाव में भाजपानीत गठबंधन के उम्मीदवारों के समर्थन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राज्य में ताबड़तोड़ चुनावी सभाएं करेंगे। पहले चरण में प्रधानमंत्री 3 मई को दो दिवसीय दौरे पर झारखंड आ रहे हैं। प्रधानमंत्री यहां 3 और 4 मई को तीन जनसभाएं करेंगे।
तय कार्यक्रम के अनुसार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 3 मई को 5 बजे चाईबासा में भाजपा उम्मीदवार गीता कोड़ा के पक्ष में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इस जनसभा के बाद मोदी रांची पहुंचेंगे और राजभवन में विश्राम करेंगे और फिर अगले दिन पलामू के लिए रवाना हो जाएंगे। मोदी शनिवार 4 मई को पलामू लोकसभा सीट से उम्मीदवार भाजपा उम्मीदवार विष्णु दयाल राम के पक्ष में मेदिनीनगर में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद उसी दिन दोपहर 12:45 से लोहरदगा के सिसई में जनसभा को संबोधित करेंगे।
प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के दौरान प्रशासन और पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये हैं। इसके लिए एयरपोर्ट से लेकर राजभवन तक के रास्ते में बैरिकेडिंग की गई है। प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर जिला पुलिस और केंद्रीय बल के जवान तैनात रहेंगे।
इस संबंध में गुरुवार को जिले के वरिष्ठ अधिकारियों ने विस्थापित भवन धुर्वा में विधि-व्यवस्था की ड्यूटी के लिए पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में रांची आईजी अखिलेश झा, आईजी पंकज कंबोज, डीआईजी अनूप बिरथरे, एसएसपी चंदन सिन्हा, एसटीएफ एसपी प्रियदर्शी आलोक और एटीएस ऋषभ झा समेत कई पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/वंदना/सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।