प्रधानमंत्री मोदी ने नानाजी और जेपी को जयंती पर याद किया
नई दिल्ली, 11 अक्टूबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज नानाजी देशमुख और लोकनायक जयप्रकाश नारायण को उनकी जयंती पर याद करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि नानाजी देशमुख जीवन भर देश के लिए जिए।
प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स हैंडल पर लिखा, '' देशवासियों की ओर से भारत रत्न नानाजी देशमुख को उनकी जयंती पर विनम्र श्रद्धांजलि। देश के ग्रामीणों विशेषकर वंचित समाज के सशक्तिकरण के लिए उनके समर्पण और सेवा भाव को हमेशा याद किया जाएगा।''
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने भी एक्स हैंडल पर लिखा है '' महान समाज सुधारक, प्रबुद्ध राष्ट्रसेवक और भारत रत्न नानाजी देशमुख जी की जयंती पर शत्-शत् नमन।''
प्रधानमंत्री मोदी ने संपूर्ण क्रांति के प्रणेता लोकनायक जयप्रकाश नारायण को याद करते हुए एक्स पर लिखा,'' लोकनायक जयप्रकाश नारायण को उनकी जयंती पर मेरी आदरपूर्ण श्रद्धांजलि। उन्होंने देश और समाज में सकारात्मक परिवर्तन के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया। उनका व्यक्तित्व और आदर्श हर पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत बना रहेगा।''
हिन्दुस्थान समाचार / मुकुंद
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।