वाराणसी पहुंचे प्रधानमंत्री, एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री ने की अगवानी

वाराणसी पहुंचे प्रधानमंत्री, एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री ने की अगवानी
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी पहुंचे प्रधानमंत्री, एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री ने की अगवानी


वाराणसी, 09 मार्च (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार शाम अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे। लालबहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री के उतरते ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया। इस दौरान एयरपोर्ट के एप्रन पर प्रदेश के मंत्री, जनप्रतिनिधि, पार्टी पदाधिकारी और जिले के आला अफसर भी मौजूद रहे।

एयरपोर्ट पर कुछ देर मुख्यमंत्री से बातचीत के बाद प्रधानमंत्री शहर के लिए रवाना हो गए। दो दिवसीय काशी प्रवास पर आए प्रधानमंत्री बरेका गेस्टहाउस में रात्रि विश्राम के पूर्व श्री काशी विश्वनाथ दरबार में दर्शन पूजन करेंगे। रात्रि विश्राम के बाद प्रधानमंत्री रविवार सुबह 10.45 बजे बरेका हेलीपैड से आजमगढ़ रवाना होंगे।

काशी में प्रधानमंत्री के लगभग 15 घंटे के प्रवास को देखते हुए उनके कार्यक्रम स्थल और आने-जाने वाले मार्ग पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/पवन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story