प्रधानमंत्री मोदी पहुंचे भगवान बिरसा मुंडा की जन्मस्थली उलिहातू

प्रधानमंत्री मोदी पहुंचे भगवान बिरसा मुंडा की जन्मस्थली उलिहातू
WhatsApp Channel Join Now
प्रधानमंत्री मोदी पहुंचे भगवान बिरसा मुंडा की जन्मस्थली उलिहातू


प्रधानमंत्री मोदी पहुंचे भगवान बिरसा मुंडा की जन्मस्थली उलिहातू


खूंटी (झारखंड), 15 नवंबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भगवान बिरसा मुंडा की जन्मस्थली उलिहातू पहुंच गए हैं । उन्होंने सबसे पहले धरती आबा को नमन किया । बिरसा ओडा में उनकी प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित कर शहीद स्थल की मिट्टी का तिलक लगाया। बिरसा मुंडा के के परपोते सुखराम मुंडा सहित अन्य स्वजनों से मुलाकात की।

इस बीच प्रधानमंत्री के कार्यक्रम जनसभा स्थल पर भारी भीड़ उमड़ी है। दूर-दूर से लोग प्रधानमंत्री को देखने और उनका संबोधन सुनने के लिए पहुंचे हैं। प्रधानमंत्री मोदी यहां से देश को 7200 करोड़ रुपये की योजनाओं को सौगात देंगे। प्रधानमंत्री किसान योजना के तहत 18 हजार करोड़ रुपये की 15वीं किस्त भी जारी करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/अनिल/वंदना/मुकुंद

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story