प्रधानमंत्री मोदी का भोपाल में रोड शो शुरू, खुली जीप में सवार होकर जनता का कर रहे अभिवादन

प्रधानमंत्री मोदी का भोपाल में रोड शो शुरू, खुली जीप में सवार होकर जनता का कर रहे अभिवादन
WhatsApp Channel Join Now
प्रधानमंत्री मोदी का भोपाल में रोड शो शुरू, खुली जीप में सवार होकर जनता का कर रहे अभिवादन


प्रधानमंत्री मोदी का भोपाल में रोड शो शुरू, खुली जीप में सवार होकर जनता का कर रहे अभिवादन


प्रधानमंत्री मोदी का भोपाल में रोड शो शुरू, खुली जीप में सवार होकर जनता का कर रहे अभिवादन


- करीब सवा किलोमीटर लम्बा होगा प्रधानमंत्री का रोड शो

भोपाल, 24 अप्रैल (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुधवार को मध्य प्रदेश के प्रवास पर हैं। वे सागर और हरदा में भाजपा के समर्थन में आयोजित जनसभाओं को संबोधित करने के बाद देर शाम को राजधानी भोपाल पहुंचे और यहां पार्टी लोकसभा प्रत्याशी आलोक शर्मा के समर्थन वे करीब 1.2 किलोमीटर लम्बा रोड शो कर रहे हैं। भोपाल उनके रोड शो की शुरुआत मालवीय नगर तिराहे से हुई। वे खुली जीप में सवार होकर वे जनता का अभिवादन कर रहे हैं। उनके साथ मुख्यमंत्री मोहन यादव भी मौजूद हैं।

प्रधानमंत्री मोदी बुधवार देर शाम करीब सात बजे भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर से भोपाल पहुंचे। यहां विमानतल पर पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी, अनुसूचित जाति मोर्चा जिलाध्यक्ष हरिओम असेरी, जिला उपाध्यक्ष कुलदीप खरे, भारतीय जनता युवा मोर्चा भक्ति शर्मा, प्रदेश सचिव महिला मोर्चा श्वेता त्यागी, कार्यालय सचिव भावना सिंह, वरिष्ठ नेता अमित चौधरी, सरिता देशपांडेय सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया गया।

इसके बाद प्रधानमंत्री मालवीय नगर तिराहे पहुंचे और यहां से रोड शो की शुरुआत की। प्रधानमंत्री खुली जीप में सवार हैं और लोगों का अभिवादन कर रहे हैं। रोड शो के दौरान भारी भीड़ देखने को मिल रही है। सड़क के दोनों तरफ बड़ी संख्या में मौजूद लोग उन पर पुष्प वर्षा कर रहे हैं। जीप पर मुख्यमंत्री मोहन यादव, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और पार्टी उम्मीदवार आलोक शर्मा प्रधानमंत्री के साथ मौजूद हैं। उनका काफिला लगातार आगे बढ़ रहा है। जगह-जगह उनका मंचों से स्वागत किया जा रहा है। प्रधानमंत्री का रोड शो करीब 1.2 किलोमीटर लंबा है, जो नानके पेट्रोल पंप पर समाप्त होगा। लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री मोदी का यह दूसरा रोड शो है। इससे पहले वे सात अप्रैल को जबलपुर में रोड शो कर चुके हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/मुकेश/आकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story