प्रधानमंत्री ने केरल सरकार को राहत प्रयासों में हर संभव सहायता का आश्वासन दिया

WhatsApp Channel Join Now
प्रधानमंत्री ने केरल सरकार को राहत प्रयासों में हर संभव सहायता का आश्वासन दिया


नई दिल्ली, 10 अगस्त (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को केरल सरकार को राहत प्रयासों में हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि हमारी प्रार्थनाएं वायनाड में भूस्खलन से प्रभावित लोगों के साथ हैं। इससे पहले उन्होंने भूस्खलन से प्रभावित केरल के वायनाड का दौरा किया और आपदा प्रभावितों से मुलाकात की।

प्रधानमंत्री ने कहा कि जब से मुझे इस घटना के बारे में पता चला है, तब से मैं भूस्खलन के बारे में जानकारी ले रहा हूं। केंद्र सरकार की सभी एजेंसियां जो इस आपदा में मदद कर सकती थीं, तुरंत काम पर लग गईं। उन्होंने कहा कि यह आपदा सामान्य नहीं है। हजारों परिवारों के सपने चकनाचूर हो गए हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्होंने स्वयं मौके पर जाकर स्थिति देखी है। राहत शिविरों में पीड़ितों से मुलाकात की। मैंने अस्पताल में घायल मरीजों से भी मुलाकात की।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार / रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story