प्रधानमंत्री मोदी ने एमपीएल रेलवे साइडिंग का किया ऑनलाइन उद्घाटन

प्रधानमंत्री मोदी ने एमपीएल रेलवे साइडिंग का किया ऑनलाइन उद्घाटन
WhatsApp Channel Join Now
प्रधानमंत्री मोदी ने एमपीएल रेलवे साइडिंग का किया ऑनलाइन उद्घाटन


धनबाद (झारखंड), 12 मार्च (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को मैथन थर्मल पावर रेलवे साइडिंग का ऑनलाइन उद्घाटन किया। इसके साथ एमपीएल रेलवे साइडिंग प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट गति शक्ति बहुविध कार्गो टर्मिनल योजना का पहला प्रोजेक्ट बन गया। अब एमपीएल में सीधे रेलवे रैक से कोयले की आपूर्ति हो सकेगी।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से सम्मिलित हुए टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा रेलवे के आधुनिकीकरण को लेकर यह बहुत ही अच्छी पहल है। इससे आम जनता को सुविधा मिलेगी। भाजपा नेता विक्रम पाण्डेय ने प्रधानमंत्री मोदी द्वारा गोमो स्टेशन को दिए गए सौगात को काफी सराहा।

इस अवसर पर एमपीएल परिसर में मोदी की गारंटी कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें एमपीएल के पदाधिकारियों के साथ रेलवे और चैंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों ने भाग लिया। एमपीएल के पदाधिकारी डीके गंगवार ने कहा कि इस प्रोजेक्ट के पूरा होने से एमपीएल को महीने में 400 करोड़ की अतिरिक्त बचत होगी। पहले एमपीएल को 700 करोड़ रुपये का लाभ मिल रहा था। गति शक्ति बहुविध कार्गो टर्मिनल के तैयार हो जाने पर यह लाभ 1100 करोड़ पहुंच गया है। यह प्रधानमंत्री की बहुआयामी सोच का नतीजा है।

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री ने अहमदाबाद से सुबह करीब 9 बजकर 31 मिनट पर रिमोट का बटन दबाकर पूरे देश में 85 हजार करोड़ रुपये से अधिक की रेल परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया, जिसमें थापरनगर गति शक्ति बहुविध कार्गो टर्मिनल भी शामिल है।

एमपीएल में आयोजित समारोह में कंपनी के डीआर शर्मा, रेलवे के सीनियर डीसीएम मार्शल ए सिल्वा, सहायक मंडल वित्त प्रबंधक चंद्रशेखर चौधरी, सांसद प्रतिनिधि संजय महतो, चैंबर के सुकुमार अग्रवाल, मुरली किशोर साव आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार/ वंदना/चंद्र प्रकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story