प्रधानमंत्री मोदी के पास न घर है औैर न कार, तीन करोड़ की सम्पति के हैं मालिक

प्रधानमंत्री मोदी के पास न घर है औैर न कार, तीन करोड़ की सम्पति के हैं मालिक
WhatsApp Channel Join Now
प्रधानमंत्री मोदी के पास न घर है औैर न कार, तीन करोड़ की सम्पति के हैं मालिक


-नामांकन के दौरान दाखिल हलफनामे में दी जानकारी, आमदनी का श्रोत वेतन के अलावा बैंक से मिलने वाला ब्याज

वाराणसी, 14 मई (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पास न अपना घर है और न कार। आमदनी का श्रोत वेतन और बैंक से मिलने वाला ब्याज है। उनके पास तीन करोड़ दो लाख 06 हजार से अधिक की सम्पति है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को वाराणसी संसदीय सीट से नामांकन के दौरान दाखिल हलफनामे में अपनी सम्पति और आय के बारे में पूरी जानकारी दी।

हलफनामे में प्रधानमंत्री ने बताया कि उनके पास कुल 52,920 रुपये नगद है। स्टेट बैंक के गांधीनगर शाखा में 73,304 रुपये, एसबीआई के वाराणसी शाखा में केवल 7000 हजार रुपये, स्टेट बैंक में 2,85,60,338 रुपये की एफडी भी है। उन्होंने बताया है कि 1978 में दिल्ली यूनिवर्सिटी से उन्होंने स्नातक किया है। वर्ष 1983 में गुजरात विश्वविद्यालय अहमदाबाद से परा स्नातक (एमए) किया है। उन्होंने हलफनामा में बताया है कि उनके ऊपर किसी तरह का कोई मुकदमा नहीं है। नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट में भी 9 लाख 12 हजार रुपये का निवेश किया हुआ है। इसके अलावा चल संपत्ति में उनके पास सोने की चार अंगूठियां हैं, जिनका कुल वजन 45 ग्राम और कीमत 02 लाख 67 हजार 750 रुपये है। उनके ऊपर किसी प्रकार का ऋण नहीं है।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/आकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story