प्रधानमंत्री ने उर्सुला वॉन डेर लेयेन को बधाई दी
नई दिल्ली, 19 जुलाई (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को उर्सुला वॉन डेर लेयेन को यूरोपीय आयोग का पुनः अध्यक्ष चुने जाने पर बधाई दी।
मोदी ने कहा कि वह भारत और यूरोपीय संघ की रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने के लिए मिलकर काम करने के लिए तत्पर हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर पोस्ट किया, “उर्सुला वॉन डेर लेयेन को यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष के रूप में पुनः निर्वाचित होने पर बधाई। वैश्विक भलाई के लिए रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने के लिए मिलकर काम करने की आशा है।”
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार / दधिबल यादव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।