प्रधानमंत्री मोदी ने हेमंत सोरेन और जेएमएम गठबंधन को दी बधाई 

WhatsApp Channel Join Now
प्रधानमंत्री मोदी ने हेमंत सोरेन और जेएमएम गठबंधन को दी बधाई 


रांची, 23 नवंबर(हि.स.)। झारखंड विधानसभा चुनाव-2024 का परिणाम आने के बाद शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र माेदी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और जेएमएम गठबंधन को झारखंड में विजय के लिए बधाई दी है।

प्रधानमंत्री मोदी ने झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजों पर कहा, 'मैं झारखंड के लोगों को हमारे प्रति उनके समर्थन के लिए धन्यवाद देता हूं। हम लोगों के मुद्दों को उठाने और राज्य के लिए काम करने में हमेशा सबसे आगे रहेंगे। मैं राज्य में उनके प्रदर्शन के लिए झामुमाे के नेतृत्व वाले गठबंधन को भी बधाई देता हूं।'

झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने प्रेस को संबोधित किया। हेमंत सोरेन जब मीडिया के सामने आए, तो उनकी दायीं तरफ उनकी पत्नी कल्पना सोरेन थीं, बायीं ओर कांग्रेस के झारखंड प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर थे। दोनों के बीच में हेमंत सोरेन बैठे थे। उन्होंने झारखंड के चुनाव परिणाम के लिए राज्य की जनता को धन्यवाद। साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भी शुक्रिया कहा। हेमंत सोरेन ने कहा कि भरपूर जनादेश देने के लिए झारखंड की जनता के प्रति आभार। साथ ही कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उन्हें इस जीत पर बधाई दी है। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का शुक्रिया।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story