नगालैंड के मुख्यमंत्री ने की प्रधानमंत्री से मुलाकात
नई दिल्ली, 9 अगस्त (हि.स.)। नगालैंड के मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो ने शुक्रवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की।
प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक्स पर मुलाकात की तस्वीरें साझा करते हुए लिखा कि नगालैंड के मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो ने प्रधानमंत्री से मुलाकात की।
वहीं मुख्यमंत्री ने एक्स पर पोस्ट किया कि प्रधानमंत्री से मुलाकात कर खुशी हुई। राज्य के विकास के लिए प्रमुख परियोजनाओं और पहलों के बारे में उन्हें जानकारी दी। उनके निरंतर सहयोग और मार्गदर्शन की आशा है।
हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार / पवन कुमार श्रीवास्तव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।