एससी-एसटी समुदाय के सांसदों ने क्रीमी लेयर के मुद्दे पर प्रधानमंत्री से की मुलाकात

WhatsApp Channel Join Now
एससी-एसटी समुदाय के सांसदों ने क्रीमी लेयर के मुद्दे पर प्रधानमंत्री से की मुलाकात


नई दिल्ली, 9 अगस्त (हि.स.)। लोकसभा और राज्यसभा के अनुसूचित जाति (एससी) और अनुसूचित जनजाति (एसटी) समुदायों के सांसदों के एक प्रतिनिधमंडल ने शुक्रवार को संसद भवन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की।

सांसदों ने संयुक्त रूप से एससी व एसटी के लिए क्रीमी लेयर पर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी के संबंध में प्रधानमंत्री को ज्ञापन सौंपा। सांसदों ने मांग की कि इस निर्णय को हमारे समाज में लागू नहीं किया जाना चाहिए। प्रधानमंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया कि एससी समुदाय का आरक्षण प्रभावित नहीं होगा। प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया पर मुलाकात की तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, आज एससी व एसटी सांसदों के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की। एससी व एसटी समुदायों के कल्याण और सशक्तीकरण के लिए सरकार की प्रतिबद्धता और संकल्प को दोहराया।

सांसदों ने संयुक्त रूप से एससी व एसटी के लिए क्रीमी लेयर पर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी के संबंध में एक ज्ञापन सौंपा। सांसदों ने मांग की कि इस निर्णय को हमारे समाज में लागू नहीं किया जाना चाहिए। प्रधानमंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया कि वह इस मामले को देखेंगे।

एससी व एसटी के क्रीमी लेयर पर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी के संबंध में प्रधानमंत्री के साथ अपनी बैठक के बाद भाजपा सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते ने कहा कि हमने प्रधानमंत्री से कहा कि एससी व एसटी से क्रीमी लेयर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लागू नहीं किया जाना चाहिए।

वहीं भाजपा सांसद भोला सिंह ने कहा कि आज एससी व एसटी समुदाय के सांसदों ने प्रधानमंत्री से मुलाकात की और एससी आरक्षण से 'क्रीमी लेयर' के मुद्दे पर उन्हें एक ज्ञापन सौंपा। प्रधानमंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया कि एससी समुदाय का आरक्षण प्रभावित नहीं होगा।

हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार / पवन कुमार श्रीवास्तव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story