प्रधानमंत्री ने विश्व बिलियर्ड्स चैंपियन का खिताब जीतने पर पंकज आडवाणी की सराहना की

WhatsApp Channel Join Now
प्रधानमंत्री ने विश्व बिलियर्ड्स चैंपियन का खिताब जीतने पर पंकज आडवाणी की सराहना की


नई दिल्ली, 12 नवंबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को विश्व स्नूकर चैंपियनशिप 2024 में बिलियर्ड्स चैंपियन बनने पर पंकज आडवाणी की सराहना करते हुए इसे अभूतपूर्व उपलब्धि बताया।

प्रधानमंत्री ने एक्स पर पंकज आडवाणी के पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, “अभूतपूर्व उपलब्धि। आपको बधाई। आपकी लगन, जुनून और प्रतिबद्धता लाजवाब है। आपने बार-बार यह साबित किया है कि उत्कृष्टता क्या होती है। आपकी सफलता आने वाले एथलीटों को भी प्रेरित करती रहेगी।”

पंकज आडवाणी ने एक्स पर पोस्ट में लिखा, “2024 विश्व बिलियर्ड्स चैंपियन। वार्षिक विश्व चैंपियनशिप खेल में निरंतरता की सच्ची परीक्षा है। यह उन सभी लोगों के लिए है जिन्होंने हमेशा मुझ पर विश्वास किया, मेरा समर्थन किया और हमारे सिस्टम में आने वाली चुनौतियों के बावजूद मुझे अपने क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ बनने के लिए प्रेरित किया।”

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार

Share this story