गुयाना के प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति से मुलाकात की

गुयाना के प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति से मुलाकात की
WhatsApp Channel Join Now
गुयाना के प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति से मुलाकात की


नई दिल्ली, 07 फरवरी (हि.स.)। गुयाना के प्रधानमंत्री ब्रिगेडियर (सेवानिवृत्त) मार्क फिलिप्स ने बुधवार को राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की।

प्रधानमंत्री फिलिप्स और उनके प्रतिनिधिमंडल का स्वागत करते हुए राष्ट्रपति मुर्मू ने कहा कि भौगोलिक रूप से दूर होने के बावजूद भारत और गुयाना हमारे औपनिवेशिक अतीत के कारण जुड़े हुए हैं। हमारे विविध और बहुसांस्कृतिक समाज और विशाल भारतीय प्रवासी समुदाय के साथ संस्कृति, परंपराओं और भाषा के मजबूत बंधन ने गुयाना को लगभग दो शताब्दियों तक अपना घर बनाया है।

राष्ट्रपति ने कहा कि हमारे द्विपक्षीय व्यापार बास्केट में और विविधता लाने की जरूरत है। आयुर्वेद, जैव-ईंधन और कृषि विशेषकर बाजरा के क्षेत्र में सहयोग में सुधार की भी अपार संभावनाएं हैं। उन्होंने कहा कि इन क्षेत्रों में साथ मिलकर काम करके हम जलवायु परिवर्तन और खाद्य असुरक्षा से उत्पन्न चुनौतियों का समाधान कर सकते हैं।

उन्होंने गुयाना को कैरिकॉम की आवर्ती अध्यक्षता के साथ-साथ इस महीने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की अध्यक्षता संभालने पर बधाई दी। ग्लोबल साउथ के प्रमुख सदस्यों के रूप में उन्होंने कहा कि हमारे दोनों देश सुधारित बहुपक्षवाद के प्रबल समर्थक हैं।

राष्ट्रपति ने जलवायु परिवर्तन, हरित ऊर्जा और सतत विकास के क्षेत्रों में गुयाना के प्रयासों और नेतृत्व की भी सराहना की।

हिन्दुस्थान समाचार/ सुशील/दधिबल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story