प्रधानमंत्री ने छत्तीसगढ़ के कवर्धा में सड़क हादसे पर दुख जताया
नई दिल्ली, 20 मई (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को छत्तीसगढ़ के कवर्धा में सड़क हादसे पर दुख जताया है।
प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर पोस्ट में कहा कि छत्तीसगढ़ के कवर्धा में हुआ सड़क हादसा अत्यंत पीड़ादायक है। इस दुर्घटना में जिन्होंने अपनों को खोया है, उनके प्रति मेरी शोक-संवेदनाएं। इसके साथ ही मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा है।
उल्लेखनीय है कि कवर्धा के कुकदूर थानांतर्गत ग्राम बाहपानी के पास सोमवार दोपहर भीषण सड़क दुर्घटना में 15 लोगों की मौत हो गई। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कुछ की हालत गंभीर है। पिकअप में कुल 25 लोग सवार थे।
हिन्दुस्थान समाचार/ सुशील/अनूप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।