प्रधानमंत्री ने भाजपा विधायक अमृतलाल मीणा के निधन पर दुख जताया
नई दिल्ली, 08 अगस्त (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को राजस्थान के सलूम्बर से भाजपा विधायक अमृतलाल मीणा के आकस्मिक निधन पर दुख जताया है।
65 वर्षीय अमृतलाल मीणा का बुधवार देर रात उदयपुर में निधन हो गया था। मीणा की आदिवासी नेता के तौर पर भी पहचान थी।
प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि राजस्थान के सलूम्बर से भाजपा विधायक अमृत लाल मीणा के निधन से बहुत दुख हुआ है। वे पार्टी के एक कर्मठ कार्यकर्ता थे, जिन्होंने अपने क्षेत्र के विकास के साथ-साथ संगठन को मजबूत बनाने में भी बहुमूल्य योगदान दिया। शोक की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिजनों और समर्थकों के साथ हैं।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार / Ramanuj sharma