प्रधानमंत्री ने मप्र के डिंडोरी जिले में सड़क दुर्घटना में हुई लोगों की मौत पर दुख जताया

प्रधानमंत्री ने मप्र के डिंडोरी जिले में सड़क दुर्घटना में हुई लोगों की मौत पर दुख जताया
WhatsApp Channel Join Now
प्रधानमंत्री ने मप्र के डिंडोरी जिले में सड़क दुर्घटना में हुई लोगों की मौत पर दुख जताया


नई दिल्ली, 29 फ़रवरी (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मध्य प्रदेश के डिंडोरी जिले में सड़क दुर्घटना में हुई लोगों की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है। प्रधानमंत्री ने दुर्घटना में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है। प्रधानमंत्री कार्यालय ने आज (गुरुवार) को प्रधानमंत्री के शोक संवेदना को एक्स हैंडल पर साझा किया है।

प्रधानमंत्री ने अपने शोक संवेदना में कहा, “मध्य प्रदेश के डिंडोरी में हुई सड़क दुर्घटना अत्यंत दुखद है। मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं। ईश्वर उन्हें इस कठिन समय में संबल प्रदान करे। इसके साथ ही मैं सभी घायल लोगों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव सहायता में जुटा है।”

स्थानीय जिला प्रशासन के मुताबिक गुरुवार की सुबह मध्य प्रदेश के डिंडौरी में यात्रियों से भरा एक वाहन अनियंत्रित होकर खेत में 20 फीट नीचे जा गिरा। इस हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में 21 से ज्यादा घायल हैं। हादसा शाहपुरा थाना की बिछिया पुलिस चौकी अंतर्गत बड़झर घाट पर हुआ है। घायलों में कई की हालत गंभीर बताई जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/ बिरंचि सिंह/दधिबल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story