प्रधानमंत्री ने उत्तर प्रदेश के स्थापना दिवस पर राज्य के लोगों को दी बधाई

प्रधानमंत्री ने उत्तर प्रदेश के स्थापना दिवस पर राज्य के लोगों को दी बधाई
WhatsApp Channel Join Now
प्रधानमंत्री ने उत्तर प्रदेश के स्थापना दिवस पर राज्य के लोगों को दी बधाई


नई दिल्ली, 24 जनवरी (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज उत्तर प्रदेश के स्थापना दिवस पर राज्य के लोगों को बधाई दी है। यह बधाई संदेश प्रधानमंत्री ने एक्स हैंडल पर साझा किया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि वे अध्यात्म, ज्ञान और शिक्षा की तपोभूमि उत्तर प्रदेश के अपने सभी परिवारजनों को राज्य के स्थापना दिवस की अनेकानेक शुभकामनाएं देते हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा है कि बीते सात वर्षों में प्रदेश ने प्रगति की एक नई गाथा लिखी है, जिसमें राज्य सरकार के साथ जनता-जनार्दन ने भी बढ़-चढ़कर भागीदारी की है। मुझे विश्वास है कि विकसित भारत की संकल्प यात्रा में उत्तर प्रदेश अग्रणी भूमिका निभाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/ बिरंचि सिंह

/मुकुंद

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story