प्रधानमंत्री ने राजस्थान के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर भजन लाल शर्मा को बधाई दी

प्रधानमंत्री ने राजस्थान के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर भजन लाल शर्मा को बधाई दी
WhatsApp Channel Join Now
प्रधानमंत्री ने राजस्थान के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर भजन लाल शर्मा को बधाई दी


नई दिल्ली, 15 दिसंबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को राजस्थान के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने वाले भजन लाल शर्मा, उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा को बधाई दी।

प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शपथ ग्रहण की तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, “राजस्थान के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने वाले भजन लाल शर्मा जी के साथ ही उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी जी और प्रेमचंद बैरवा जी को बहुत-बहुत बधाई! मुझे विश्वास है कि वीर-वीरांगनाओं का यह प्रदेश आपके नेतृत्व में सुशासन, समृद्धि और विकास के नित-नए मानदंड स्थापित करेगा। यहां के मेरे परिवारजनों ने जिस भरोसे और उम्मीद के साथ हमें भरपूर आशीर्वाद दिया है, उस पर खरा उतरने के लिए भाजपा सरकार जी-जान से जुटी रहेगी।”

एक अन्य पोस्ट में प्रधानमंत्री ने भजन लाल शर्मा को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने लिखा, “राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। वर्षों से एक समर्पित पार्टी कार्यकर्ता, उन्होंने राज्यभर में भाजपा को मजबूत करने के लिए सराहनीय प्रयास किए हैं। जैसे ही वह अपनी मुख्यमंत्री पद की यात्रा शुरू कर रहे हैं, मैं उन्हें लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए शुभकामनाएं देता हूं।”

हिन्दुस्थान समाचार/सुशील/पवन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story