वडोदरा नाव हादसा: प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ने की मुआवजा की घोषणा

वडोदरा नाव हादसा: प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ने की मुआवजा की घोषणा
WhatsApp Channel Join Now
वडोदरा नाव हादसा: प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ने की मुआवजा की घोषणा


वडोदरा नाव हादसा: प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ने की मुआवजा की घोषणा


- मृतकों के परिजनों को मुख्यमंत्री राहत फंड से 4 लाख और घायलों को 50 हजार की आर्थिक सहायता - पीएमएनआरएफ से मृतकों के परिजनों को 2 लाख और घायलों को 50 हजार रुपये की मिलेगी सहायता - मृतकों का आंकड़ा बढ़ने की आशंका, मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल वडोदरा के लिए रवाना

वडोदरा, 18 जनवरी (हि.स.)। वडोदरा शहर के हरणी क्षेत्र के मोटनाथ तालाब में बोट पलटने से मृतकों की संख्या 15 होने की जानकारी मिली है। मृतकों में 13 बालक और दो शिक्षक शामिल हैं। मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल वडोदरा के लिए रवाना हो गए हैं। राज्य सरकार की तरफ से मृतकों के परिजनों को चार लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये आर्थिक सहायता देने की घोषणा की गई है।

दूसरी ओर घटना को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी संवेदना जतायी है। उन्होंने एक्स पर लिखा कि वडोदरा के हरणी तालाब में बोट पलटने की घटना से वे व्यथित हैं। दुख की इस घड़ी में उनकी संवेदना शोकग्रस्त परिवार के साथ है। पीएमएनआरएफ से मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये की सहायता दी जाएगी।

प्रशासन के अनुसार बोट में 23 विद्यार्थी और 4 शिक्षक सवार थे। इनके पास लाइफ सेविंग जैकेट नहीं थे। इससे जब बोट पलटी तो सभी डूबने लगे। घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय तैराकों ने सबसे पहले डूबने वालों को बचाने की कोशिश की। इसके बाद फायर टीम भी मौके पर पहुंची और आधुनिक साधनों के जरिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया।

प्रशासन के अनुसार 10 बालक और 2 शिक्षकों को सुरक्षित बाहर निकाला गया जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया। घटनास्थल पर एनडीआरएफ की टीम भी पहुंच गई। लेकिन अब तक की जानकारी के अनुसार मृतकों में 13 बालक और 2 शिक्षकों का समावेश है।

हिन्दुस्थान समाचार / बिनोद/प्रभात

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story