राकांपा से प्रफुल्ल पटेल होंगे राज्यसभा के उम्मीदवार

राकांपा से प्रफुल्ल पटेल होंगे राज्यसभा के उम्मीदवार
WhatsApp Channel Join Now
राकांपा से प्रफुल्ल पटेल होंगे राज्यसभा के उम्मीदवार


मुंबई, 14 फरवरी (हि.स.)। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजीत पवार) गुट की ओर से प्रफुल्ल पटेल को राज्यसभा के लिए नामित किया गया है। अगर गुरुवार को किसी सातवें उम्मीदवार ने अपना नामांकन दाखिल नहीं किया तो सभी छह सीटों पर निर्विरोध चुनाव हो सकता है।

अजित पवार गुट के प्रदेश अध्यक्ष सुनील तटकरे ने बुधवार को बताया कि पार्टी पदाधिकारियों की बैठक में आज राज्यसभा उम्मीदवार के लिए प्रफुल्ल पटेल का नाम तय किया गया है। प्रफुल्ल पटेल गुरुवार को भाजपा गठबंधन के अन्य उम्मीदवारों के साथ नामांकन दाखिल करेंगे। मौके पर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और अजीत पवार उपस्थित रहेंगे।

राज्यसभा के लिए भाजपा की ओर से अशोक चव्हाण, मेधा कुलकर्णी और डॉ. अजीत गोपचड़े को उम्मीदवार बनाया गया है। इसी तरह शिंदे समूह की शिवसेना की ओर से मिलिंद देवड़ा को और कांग्रेस की ओर से चंद्रकांत हंडोरे को राज्यसभा के लिए उम्मीदवार बनाया गया है। अगर गुरुवार को किसी सातवें उम्मीदवार ने अपना नामांकन दाखिल नहीं किया तो सभी छह सीटों पर निर्विरोध चुनाव हो सकता है।

हिन्दुस्थान समाचार/राजबहादुर/सुनीत

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story