राष्ट्रपति ने कलाकारों के समूह से की मुलाकात, कला प्रदर्शनी देखी

WhatsApp Channel Join Now
राष्ट्रपति ने कलाकारों के समूह से की मुलाकात, कला प्रदर्शनी देखी


नई दिल्ली, 29 अक्टूबर (हि.स.)। कलाकारों के एक समूह ने मंगलवार को राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की। राष्ट्रपति ने इन कलाकारों द्वारा राष्ट्रपति भवन प्रवास के दौरान बनाई गई कलाकृतियों की प्रदर्शनी भी देखी।

राष्ट्रपति ने कलाकृतियों की सराहना करते हुए कहा कि इनमें मानव और प्रकृति के बीच शाश्वत संबंध परिलक्षित होता है। उन्होंने सभी से ऐसी कलाकृतियों को सराहने और खरीद कर इन कलाकारों को प्रोत्साहित करने का आह्वान किया।

ये कलाकार छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा, मिजोरम, तेलंगाना, उत्तराखंड और झारखंड में विभिन्न बाघ अभ्यारण्यों के पास रहते हैं। वे आर्टिस्ट-इन-रेजिडेंसी फर्स्ट क्रिएट 2024 के तहत 21 अक्टूबर से अभी तक राष्ट्रपति भवन में रुके थे। इस दौरान इन कलाकारों ने प्राकृतिक रंगों का प्रयोग कर समकालीन जनजातीय कला संरचना सौरा, गोंड, वर्ली, ऐपण, सोहराई आदि में मनमोहक चित्र बनाए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story