पश्चिम बंगाल के राज्यपाल और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने राष्ट्रपति से की मुलाकात

WhatsApp Channel Join Now
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने राष्ट्रपति से की मुलाकात


नई दिल्ली, 03 जनवरी (हि.स.)। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल डॉ. सी. वी. आनंद बोस और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने शनिवार को राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से शिष्टाचार भेंट की। राष्ट्रपति भवन के आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इन मुलाकातों की तस्वीरें साझा कर इसकी जानकारी दी गई। दोनों ने राष्ट्रपति से अलग-अलग मुलाकात की।

राष्ट्रपति ने दोनों से भेंट के दौरान उनके विचार सुने और संबंधित विषयों पर चर्चा की।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने मुलाकात के बाद एक्स पर पोस्ट कर बताया कि नई दिल्ली प्रवास के दौरान उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से भेंट कर छत्तीसगढ़ में आयोजित होने वाले राज्यस्तरीय जनजातीय सांस्कृतिक महोत्सव ‘बस्तर पंडुम 2026’ में उन्हें मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने का आग्रह किया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने राष्ट्रपति को राज्य के जनजातीय क्षेत्रों के समग्र विकास से जुड़े प्रयासों की जानकारी दी। उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य, आजीविका, बुनियादी ढांचे के विस्तार तथा राज्य सरकार की प्रमुख जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रगति से भी अवगत कराया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार

Share this story