राष्ट्रपति ने सुप्रीम कोर्ट परिसर में भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा का किया अनावरण
नई दिल्ली, 26 नवंबर (हि.स.)। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने रविवार को संविधान दिवस के मौके पर सुप्रीम कोर्ट परिसर में डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा का अनवारण किया। इस मौके पर चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़, केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अर्जुन राम मेघवाल और सुप्रीम के अन्य जज भी मौजूद रहे। डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा के पास ही राष्ट्रपति और चीफ जस्टिस ने एक-एक पौधा भी लगाया।
हिन्दुस्थान समाचार/संजय/पवन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।