संयुक्त राष्ट्र महासभा के 78वें सत्र के अध्यक्ष ने राष्ट्रपति से मुलाकात की

WhatsApp Channel Join Now
संयुक्त राष्ट्र महासभा के 78वें सत्र के अध्यक्ष ने राष्ट्रपति से मुलाकात की


नई दिल्ली, 24 जनवरी (हि.स.)। संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) के 78वें सत्र के अध्यक्ष डेनिस फ्रांसिस ने बुधवार को राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की।

महासभा के अध्यक्ष का भारत में स्वागत करते हुए राष्ट्रपति ने जलवायु परिवर्तन और महिला सशक्तिकरण सहित उनकी अध्यक्षता में की जा रही महत्वपूर्ण पहलों की सराहना की।

राष्ट्रपति मुर्मू इस बात पर सहमत हुईं कि 78वें यूएनजीए की अध्यक्षता के लिए चुना गया विषय, विश्वास का पुनर्निर्माण और वैश्विक एकजुटता को फिर से जागृत करना समय की मांग है, ऐसे समय में जब दुनिया कई चुनौतियों का सामना कर रही है।

राष्ट्रपति ने कहा कि महासभा कम से कम विकसित देशों (एलडीसी), लैंडलॉक्ड विकासशील देशों (एलएलडीसी) और छोटे द्वीप विकासशील राज्यों (एसआईडीएस) सहित वैश्विक दक्षिण का समर्थन करने में योगदान दे सकती है। उन्होंने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के सुधार पर ध्यान देने की सराहना की, जो ग्लोबल साउथ के लिए भी एक महत्वपूर्ण मुद्दा है।

हिन्दुस्थान समाचार/सुशील

/जितेन्द्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story