राष्ट्रपति दो नवंबर से उत्तराखंड दौरे पर

WhatsApp Channel Join Now
राष्ट्रपति दो नवंबर से उत्तराखंड दौरे पर


देहरादून, 01 नवंबर (हि.स.)। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु 2 नवंबर से 4 नवंबर तक उत्तराखंड के दौरे पर रहेंगी। इस दौरान राष्ट्रपति उत्तराखंड राज्य के रजत जयंती पर देहरादून में विधानसभा के विशेष सत्र को संबोधित करेंगी। इसके साथ ही हरिद्वार और नैनीताल जनपद के दौरे के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगी। उनके आगमन को लेकर सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था की गई है।

दो नवंबर को राष्ट्रपति हरिद्वार में पतंजलि विश्वविद्यालय के दूसरे दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी। इसके बाद तीन नवंबर को राष्ट्रपति रजत जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित उत्तराखंड विधानसभा के विशेष सत्र को संबोधित करेंगी। उसी दिन वह नैनीताल में राजभवन की स्थापना के 125 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित एक समारोह में शामिल होंगी। चार नवंबर को राष्ट्रपति कैंची धाम स्थित नीम करोली बाबा आश्रम जाएंगी। नई दिल्ली लौटने से पहले राष्ट्रपति नैनीताल में कुमाऊं विश्वविद्यालय के 20वें दीक्षांत समारोह में भी शामिल होंगी।

----------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार

Share this story