राष्ट्रपति 27 से 30 नवंबर तक तमिलनाडु के दौरे पर रहेंगी
नई दिल्ली, 26 नवंबर (हि.स.)। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु 27 से 30 नवंबर तक तमिलनाडु का दौरा करेंगी। 28 नवंबर को राष्ट्रपति रक्षा सेवा स्टाफ कॉलेज, वेलिंगटन के शिक्षकों और छात्र अधिकारियों को संबोधित करेंगी। 29 नवंबर को राष्ट्रपति उदगमंडलम स्थित राजभवन में आदिवासी महिला स्वयं सहायता समूहों के सदस्यों और नीलगिरी जिले के आदिवासी समुदाय के प्रमुख सदस्यों के साथ बातचीत करेंगी। 30 नवंबर को राष्ट्रपति तिरुवरुर में तमिलनाडु केंद्रीय विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनूप शर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।